उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व होप संस्था के महासचिव योगेश अग्रवाल जी ने 131 वीं बार रक्तदान कर “मान्या ब्लड बैंक” के रक्तदान कार्य का किया शुभारंभ

National Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखंडवासियों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले सुप्रसिद्ध समाजसेवी “योगेश अग्रवाल जी” द्वारा एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए “मान्या ब्लड बैंक” के शुभारंभ के अवसर पर 131 वीं बार रक्तदान किया।

  देहरादून के प्रेमनगर के त्यागी मार्केट में "मान्या ब्लड बैंक" का गत दिवस विधायक श्रीमती सविता कपूर द्वारा लोकार्पित किया गया।

विधायक श्रीमती सविता कपूर ने ब्लड बैंक की स्थापना हेतु संचालकों को शुभकामनाएं दी, तथा मान्या ब्लड बैंक के कार्यों तथा इसकी उपयोगिता के विषय में गहन रुचि ली।
द्वीप प्रज्वलन और मंगल मंत्रो के साथ हुए मान्या ब्लड बैंक के उद्घाटन अवसर पर पधारे होप सामाजिक संस्था के महासचिव योगेश अग्रवाल ने कहा कि यह ब्लड बैंक की सेवाएं से अल्प रक्त रोगियों के जीवन रक्षार्थ बड़ा उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर योगेश अग्रवाल जी द्वारा मान्या ब्लड बैंक में पहला रक्तदान और अपने जीवन काल का 131 वी बार का रक्तदान कर रक्तदान कार्य का शुभारंभ किया।

   मान्या ब्लड बैंक के शुभारंभ अवसर पर विधायक सविता कपूर, योगेश अग्रवाल,मान्या ब्लड बैंक के कमल साहू, डॉ० पीयूष अग्रवाल, सुभारती अस्पताल के डॉ०अनिल रोहेला आदि अनेक महानुभाव उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *