देहरादून -उत्तराखन्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद द्वारा आगामी 23 नवंबर को लोकपर्व “ईगास” का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए परिषद की मान. उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट ने सूर्यजागरण को बताया कि लोकपर्व “ईगास” का मनमोहक आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर शाम 5 बजे से सम्पन्न होगा। श्री मती मधु भट्ट ने सभी आमंत्रितों से लोकपर्व ईगास मे सहभागिता का आग्रह किया है।

