देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के भागीरथी प्रयासों के समर्थन मे “संगमन” सामाजिक संस्था की “उतराखन्ड हित सर्वोपरि है” की मुहिम को जबरदस्त सहयोग प्राप्त हो रहा है। उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में दशकों तक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अनुभवी महानुभावों का मार्गदर्शन व बेहद उपयोगी सुझाव निरन्तर प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम मे पेयजल जैसी अतिमहत्वपूर्ण आवश्यकता को जन जन तक पहुंचाने वाले जल संस्थान के सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक मा. एस के गुप्ता का मार्गदर्शन “संगमन” को प्राप्त हुआ। श्री गुप्ता से संगमन के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वप्निल सिन्हा ने भेंटकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
*उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पेयजल को सुगमता से सभी को उपलब्ध होना जरूरी/भूगर्भीय जल का अनियंत्रित दोहन रोकने हेतु नीति बने/उपयोगी सुझावों के साथ सहयोग हेतु सदैव तैयार हूं -एस के गुप्ता :-
श्री गुप्ता ने उतराखन्ड के अस्तित्व मे आने के बाद से ही विभिन्न पदों पर उत्तराखंड जल संस्थान मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्य महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने “संगमन” की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए यह आवश्यक है कि पेयजल सुगमता से सभी तक पहुचे। भूगर्भीय जल का अनियंत्रित ढंग से दोहन को रोकने के लिए प्रभावी नीति बने,इस हेतु वह राज्य हित मे स्वयं उच्चतम स्तर तक रोड मैप के साथ अपना अधिकतम योगदान करने को सदैव तैयार हूं।

*वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह चौहान की “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम का समर्थन किया “संगमन” ने
सर्वविदित है कि नशे का युवाओं मे बढता प्रभाव ,समाज के जागरूक नागरिकों को चिंतित कर रहा है। "लोक पंचायत" नामक संगठन के बैनर तले वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह चौहान की अगुवाई मे कालसी मे उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" मुहिम का आगाज किया गया। "संगमन" श्री चौहान की इस समाज के व्यापक हित मे शुरू की गई इस मुहिम का स्वागत करते हुए समर्थन व्यक्त करता है