यूनियन बैंक ने आपदा राहत के लिए दी एक करोड़ की राशि : सीएम धामी ने बताया “मानवीय संवेदनाओं का श्रेष्ठ उदाहरण”

National Uttar Pradesh Uttarakhand

देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बैंक की ओर से उत्तरकाशी जनपद के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण आपदा के राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न संस्थाओं और संगठनों की ओर से मिल रहा सहयोग न केवल राहत कार्यों को गति दे रहा है, बल्कि पीड़ितों के मनोबल को भी बढ़ा रहा है। सीएम धामी ने इसे “मानवीय संवेदनाओं का श्रेष्ठ उदाहरण” बताया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी गई यह राशि धराली और हर्षिल क्षेत्र के प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री, पुनर्वास कार्यों और बुनियादी जरूरतों की पूर्ति में उपयोग की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव और पुनर्निर्माण कार्य कर रही है।

इस अवसर पर अपर सचिव मनमोहन मैनाली, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देहरादून से श्रीमती अर्चना शुक्ला, बिभूति भूषण राउत एवं मनोहर सिंह उपस्थित रहे। बैठक में आपदा के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति और आगे की रणनीत पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *