यूनियन बैंक के सतर्कता विभाग ने मानल सेवा के क्षेत्र मे प्रस्तुत की नई मिसाल/देहरादून मे आयोजित किया रक्तदान शिविर/क्षेत्रीय प्रबंधक लोकनाथ साहू सहित कई बैंक अधिकारियों ने किया रक्तदान

National Uttar Pradesh Uttarakhand

देहरादून – यूनियन बैंक की देहरादून क्षेत्र के सतर्कता विभाग ने मुख्य प्रबंधक कुमार निशांत के संयोजन मे उप महाप्रबंधक/क्षेत्रीय प्रबंधक लोकनाथ साहू की अगुवाई मे रक्तदान शिविर आयोजित कर मानव सेवा के क्षेत्र मे जो सराहनीय कार्य किया है,उसकी मिसाल मिलना बहुत मुश्किल है। जिसमे सर्वाधिक उल्लेखनीय पहलू यह है कि क्षेत्रीय प्रबंधक लोकनाथ साहू सहित कई अधिकारियों ने स्वयं रक्तदान किया।

आमतौर पर बैक का काम प्रमुख रूप से वित्तीय लेन-देन,लोन आदि ही माना जाता है,लेकिन यूनियन बैंक आफ इंडिया की एमडी एवं सीईओ सुश्री ए मणिमेखलै द्वारा सामाजिक, शैक्षणिक व स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों मे सक्रिय सहभागिता कर इस धारणा को बदल दिया है। ज्ञातव्य है कि कुछ समय पूर्व यूनियन बैंक ने सीएसआर मद से पौढी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम भैंसवाडा के स्कूल भवन के पुनर्निर्माण हेतु चालीस लाख की धनराशि दी थी।


रक्तदान -महादान की उक्ति को चरितार्थ करते हुए यूनियन बैंक के देहरादून क्षेत्र के सतर्कता विभाग ने मुख्य प्रबंधक कुमार निशांत के संयोजन मे व्यवस्थापक मनोज कुमार भट्ट की सहभागिता से यूनियन बैंक की जाखन शाखा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महन्त इन्द्रेश अस्पताल के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।


रक्तदान शिविर मे उपमहाप्रबंधक/क्षेत्रीय प्रबंधक लोकनाथ साहू, सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार मसन्द, सहायक महाप्रबंधक आशीष कुमार, मुख्य प्रबंधक संजय कुमार उपाध्याय, दीपक रावत वरिष्ठ प्रबंधक,शांति राम कंसवाल प्रबन्धक, अभिषेक प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, सर्वे आफ इन्डिया शाखा के वरिष्ठ कार्मिक राकेश नेगी सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
सूर्यजागरण समाचारपत्र समूह यूनियन बैंक के सामाजिक योगदान की मुक्त कंठ से सराहना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *