उक्रांद ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर की चर्चा, उपाध्यक्ष रामकुमार शंखधर के आवास पर हुई आवश्यक बैठक

National Uttarakhand

देहरादून-उक्रांद के देहरादून महानगर ईकाई के उपाध्यक्ष रामकुमार शंखधर के आवास पर उत्तराखंड सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट सत्र की पूर्व संध्या पर बजट पर चर्चा हुई। बजट चर्चा में भाग लेते हुए एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रीफॉर्म्स (एडीआर) के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने कहा कि बजट मे गुणवत्ता आधारित शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। प्रदेश के युवाओं की आर्थिक प्रगति हेतु नवीन रोजगार सृजन नीतियों पर कदम बढ़ाया जाना चाहिए।

सरकार को बजट के माध्यम से ऐसे कदम उठाने चाहिये जिससे उत्तराखंड में पर्वतीय कृषि नीति को बढ़ावा मिले एवं शराब एवं व्यसन आदि के अभिप्रसार पर रोक लगे। उन्होंने हिमालयी पर्यावरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत बजट में पर्यावरण – परिस्थितिकी संतुलन हेतु कदम उठाने पर जोर देने की मांग की।

युवा उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष गौरव रावत ने कहा कि हरित क्रांति पर सरकार का फोकस एवं इसके लिए इलेट्रॉनिक व्हीकल पर सबसिडी होनी चाहिए‌। युवाओं की बात को बढ़ाते हुए प्रीतम त्यागी ने कहा बजट में स्वरोजगार पर योजनाओं की व्यवस्था होनी चाहिए‌।

महानगर उपाध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने कहा कि बजट में निम्न आय वर्ग एवं बेरोजगारों के साथ साथ महिलाओं को केंद्रित योजनाओं पर सरकार का ज्यादा फोकस होना चाहिए। इस अवसर पर बुधपाल सिंह, अरशद अंसारी अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *