देहरादून -आज उक्रांद महानगर देहरादून द्वारा केंद्रीय कार्यालय में दल के संरक्षक एवं वरिष्ठ नेता डॉ शक्तिशैल कप्रवान जी के 67 वे जन्मदिन पर आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दल के अनेक जिलों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से भाग लिया।
डॉ शक्तिशैल को शुभकामना के साथ प्रारम्भ हुई आज की गोष्ठी में दल के वरिष्ठ नेताओं ने दूर दूर से आए दल समस्त पदाधिकारियों की बातों को ध्यान से सुना राष्ट्रीय दलों द्वारा राज्य के ग्राम एवं शहरों की हो रही दुर्दशा पर सभी ने चिन्ता व्यक्त की, गोष्ठी का आयोजन उत्तराखंड की वर्तमान में राज्य की चिंता और भविष्य की दिशा एवं दशा पर केंद्रीय रही जिसमें सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से चर्चा हुई। जिसमें दल के वक्ताओं ने निकट भविष्य से होने वाले पंचायत चुनावों में एक बार फिर से ग्रास रूट पर कार्य कर आपसी समन्वय बनाक दल हित में कार्य करने की रणनीति बनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुंदर श्याम कुकरेती ने कहा कि जब मैने पाना होश संभाला तब पहला मत उक्रांद को दिया और आज उक्रांद ने उत्तराखंड राज्य प्राप्ति का सबसे बड़ा उदाहरण सभी के समझ हैं पेश किया है ,दल की बात को आगे बढ़ाते हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दल के संरक्षण सुरेंद्र कुकरेती ने राज्य को बचाने एवं हो रही दुर्दशा पर सभी से सचेत होकर का कार्य करने की नसीहत दी अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने संघर्षों को याद करते हुए डॉ शक्तिशैल ने कहा कि आगामी विधान चुनाव एक बेहतर भविष्य एवं कल्पनाओं का होगा जिसमें दल के समस्त पदाधिकारियों से ग्रास रूट एवं एकजुट होकर करने की अपेक्षा कर रहे हैं पिछले पच्चीस वर्षों में राष्ट्रीय दलों द्वारा जनता को हर स्तर से निराश एवं धोखा ही मिला है।
जनता से भावुक सार्वजनिक अपील करते हुए डॉ कपार्वान ने जनता से एक बार उक्रांद को पंचायत चुनावों में मौका देने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन देवचंद्र उत्तराखंडी एवं रामकुमार शंखधर ने संयुक्त रूप से किया इस अवसरपर जय प्रकाश उपाध्याय, किरण रावत, बृजमोहन साजवान प्रमिला रावत विजेंद्र रावत विपिन रावत आदि मौजूद रहे।