देहरादून -स्वास्थ्य विभाग के मनमाने रवैया से क्षुब्ध होकर स्पेशलिस्ट डेन्टल सर्जन डाॅ0 सुनील अग्रवाल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।

डाॅ0 सुनील अग्रवाल निदेशालय स्वास्थ्य, नैनीताल में संयुक्त निदेशक (दंत) के पद पर तैनात थे। उन्होने 31 मार्च 2023 को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले ली।
प्रख्यात स्पेशलिस्ट डेन्टल सर्जन डाॅ0 सुनील अग्रवाल (एम0डी0एस0) स्वास्थ्य विभाग में एकमात्र क्राउन, ब्रिज, इम्प्लान्ट स्पेशलिस्ट थे। डाॅ0 अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग से क्लिनिकल कार्य करने की इच्छा व्यक्त की थी, जिससे उनकी स्पेशलिस्ट का जनता को लाभ मिल सके, परन्तु स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें जिला अस्पताल कोरोनेशन देहरादून से निदेशालय स्वास्थ्य, नैनीताल में तैनात कर दिया गया, जिससे क्षुब्ध उन्होने सेवा निवृत्ति ले ली ।
एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग स्पेशलिस्ट की कमी से जूझ रही है, दूसरी तरफ इस तरह से स्पेशलिस्टों का स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेने से जनता को नुकसान हो रहा है।