स्वाभिमान मोर्चा का डिजिटल और ज़मीनी ढांचा हुआ और मजबूत, दिनेश मास्टर संगठन प्रभारी बने, सोशल मीडिया की कमान मनोज कोठियाल को

National Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों एवं राज्य में जनविकल्प की व्यापक रणनीति के तहत संगठन विस्तार करते हुए केंद्रीय कार्यकारिणी में कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं।

मोर्चा की केंद्रीय कार्यकारिणी ने ऋषिकेश से महापौर पद के पूर्व उम्मीदवार एवं विभिन्न आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ नेता दिनेश चंद्र मास्टर को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का संगठन प्रभारी नियुक्त किया है। मास्टर जी ने पूर्व में भी पार्टी को धरातल पर मजबूती देने में अग्रणी भूमिका निभाई है और मूल निवास एवं भू कानून जैसे मुद्दों पर उनकी स्पष्ट दृष्टि रही है।

इसके साथ ही डिजिटल माध्यमों पर संगठन की पहुंच और जनजुड़ाव को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से मनोज कोठियाल को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। मनोज कोठियाल डिजिटल रणनीति, जनभावनाओं की अभिव्यक्ति और राज्यहित के मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने में माहिर माने जाते हैं।

सोशल मीडिया टीम को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए आशुतोष कोठारी एवं समीर सजवाण को सोशल मीडिया सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। ये दोनों युवा लंबे समय से सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय हैं और डिजिटल जनसंपर्क में अनुभव रखते हैं।

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का मानना है कि ये नियुक्तियाँ आगामी चुनावों में संगठन को नई ऊर्जा, नया दृष्टिकोण और सशक्त रणनीति प्रदान करेंगी। मोर्चा उत्तराखंड को एक साफ-सुथरे और जनोन्मुखी राजनीतिक विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *