लखनऊ (उतर प्रदेश)-समाजसेवा और जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रख्यात उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। संवेदना और सेवा को अपने जीवन का मूलमंत्र मानने वाले श्री अग्रवाल ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार पांडेय के कैंसर उपचार के लिए ₹4 लाख की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की।
उनके इस सहयोग से अजय कुमार पांडेय का वाराणसी स्थित टाटा कैंसर संस्थान में सफल ऑपरेशन संभव हो सका।यह पहल केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और करुणा की संस्कृति को जीवित रखने का प्रतीक है।
*किसी की पीड़ा को दूर करने का अवसर मिलना, ईश्वर की दी गई सबसे बड़ी नेमत है : विश्वास स्वरूप अग्रवाल:-
उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व प्रख्यात उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल का मानना है कि किसी की पीड़ा को दूर करने का अवसर मिलना, ईश्वर द्वारा दी गई सबसे बड़ी नेमत है। जब तक हमारी कोशिशों से किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान नही आती, तब तक हर प्रयास अधूरा है। श्री स्वरुप के निरंतर प्रयास यह सिद्ध करते हैं कि जब संवेदनशील नेतृत्व, सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय दृष्टिकोण एक साथ चलते हैं, तब विकास केवल आर्थिक नहीं, बल्कि मानवीय मूल्य आधारित होता है।
*विश्वास स्वरूप अग्रवाल उतर प्रदेश में बने चुके हैं जन-सरोकारों के सच्चे प्रतीक-शाश्वत तिवारी :-
जनसेवा की भावना और कर्मनिष्ठा से ओतप्रोत विश्वास स्वरूप अग्रवाल आज उत्तर प्रदेश में जनसरोकारों के सच्चे प्रतीक के रूप में उभर रहे हैं।जिनके कार्य यह बताते हैं कि समाज के उत्थान का रास्ता करुणा, सेवा और संवेदना से होकर ही गुजरता है।
*लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल के अनुरोध पर पांच पार्कों में 35 लाख से लगवाए ओपन जिम :-
विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने पिछले वर्षों में स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल के अनुरोध पर उन्होंने ₹35 लाख की लागत से पाँच पार्कों में ओपन जिम स्थापित कराए। इस पहल ने शहर के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति नई चेतना जगाई है।
*केजीएमयू ब्लड बैंक हेतु 70 लाख और लोकबंधु अस्पताल को दी 10 लाख की सहायता:-
इससे पहले उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ब्लड बैंक के लिए ₹70 लाख की आर्थिक सहायता दी थी, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में बड़ी मदद मिली। वहीं हाल ही में लोकबंधु हॉस्पिटल (एलडीए कॉलोनी, लखनऊ) को इको 2डी मशीन के लिए ₹10 लाख का सहयोग दिया गया है। अब वहां हृदय रोगियों को जांच के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
*अयोध्या धाम के मिल्कीपुर में लगवाईं है सोलर लाइटें :-
अग्रवाल ने अयोध्या धाम के मिल्कीपुर क्षेत्र में ₹8 लाख की लागत से 25 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं। इससे न केवल गलियां रोशनी से जगमगा उठी हैं, बल्कि रात के समय होने वाले अपराधों पर भी प्रभावी रोक लगी है।