देहरादून-आगामी 22 जनवरी को “श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लाडपुर क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद कवीन्द्र सेमवाल के संयोजकत्व मे “सुन्दरकाण्ड पाठ, दीपोत्सव व आतिशबाज़ी” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
“श्रीराम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण” के संकल्प के साथ अयोध्या मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सारे देश मे दीपावली की तरह उत्सव की तरह मनाया जा रहा है।

पार्षद सेमवाल ने बताया कि लाडपुर मे रायपुर रोड पर 22 जनवरी दिन सोमवार को अपराह्न तीन बजे से इस कार्यक्रम को “राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, तपोवन नगर” आयोजित किया जा रहा है।
श्री सेमवाल ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि देशवासियों को गौरवान्वित करने वाले इस कार्यक्रम मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।