देहरादून- हर्षल फाउंडेशन, आई वी एफ एवं फिक्की फ्लो उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून के सैफरन लीफ होटल में एक 2 दिवसीय भव्य एवं विविधताओं से भरपूर “दून हस्तशिल्प बाज़ार” का आयोजन किया गया।

दून हस्तशिल्प बाज़ार के दूसरे दिन की शुरुआत बच्चों के ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन से हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दून स्कूल से चंदन सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ मुकुल शर्मा जी और निर्णायक मंडल में सोनल वर्मा जी एवं डॉ अर्चना डिमरी रहीं। संस्था की ट्रस्टी सेक्रेटरी डॉ रमा गोयल ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, पौधे एवं ट्रॉफी देकर किया।

ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन का विषय पर्यावरण था। 5 वर्ष से 10 वर्ष आयु में वनशीका रावत प्रथम, अनन्या वर्मा दितीय एवं अधविका अग्रवाल तृतीय रहीं। 11 वर्ष से 18 वर्ष आयु में शिरजा बंसल प्रथम, गायत्री द्वितीया और ईस्वी वर्मा तृतीय रहीं।सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट एवं सर्टिफिकेट दिए और तीनों विजेताओं को ट्रॉफी दी। इसके पश्चात देहरादून फिक्की फ्लो के सदस्यों का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी और बाल आयोग की चेयरपर्सन डॉ गीता खन्ना जी ने फ्लो मेम्बर को ट्रॉफी, अंग वस्त्र और पौधे देकर सम्मानित किया। श्रीमती गीता धामी और सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत प्रसंशा की। मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी, डॉ गीता खन्ना, चंदन सिंह, डा रमा गोयल, ट्रस्टी सेक्रेटरी हर्षल फाउंडेशन एवं एक्जीक्यूटिव सदस्यो ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया।

इसके पश्चात बच्चों का रैम्प वॉक और टैलेंट हनट का आयोजन भी 2 केटेगरी में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीना जैन और निर्णायक मंडल में अर्चना सिंघल और गुरु दिव्यम कुमार रहे।सभी महिला उद्यमियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
सभी अतिथियों एवं मेहमानों ने संस्था द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के कार्यो की सराहना की ओर कहा कि महिला सशक्तिकरण का असली उदाहरण यही है। मंच संचालन पूजा चौहान जी द्वारा किया गया।
संस्था की ओर से कल्पना अग्रवाल, दीपा, निधि, सोनिका, अमिता , गुलशन, कर्नल मिन्हास, अनुपम शर्मा, इंद्रेश, के के अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।