देहरादून -शासन द्वारा जारी आदेश मे तीन आईएएस,एक सचिवालय सेवा एवं सात पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों मे फेरबदल किया गया है।
महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी जी द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराई गई जानकारी मे बताया गया है कि आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल के स्थान पर सीनियर आईएएस दीपेन्द्र चौधरी को मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है जबकि आईएएस आशीष भटगांई को पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय मे निदेशक प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सचिवालय सेवा के अपर सचिव अतर सिंह को अपर सचिव गृह के पदभार से मुक्त कर दिया गया है। पीसीएस अधिकारियों मे मो नासिर, पंकज उपाध्याय, दिनेश प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, जितेन्द्र कुमार,विजय नाथ शुक्ल के दायित्वों मे फेरबदल किया गया है।
