देहरादून – देहरादून मे जब से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप मे तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अजय सिंह ने बागडोर संभाली है लेकिन कानून को ठेंगा दिखाने वाली कुछ ताकतें ऐसी है,जिन पर समय रहते यदि मजबूती से लगाम लगाने की जरूरत है।
राजधानी की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक घटना कल तीन नवम्बर को व्यस्ततम क्षेत्र मे स्थित तहसील परिसर मे घटित हुई।
तहसील परिसर मे आम नागरिकों को शुद्ध दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अपना एक बूथ स्थापित करने का निर्णय किया।
दुग्ध बूथ का निर्माण तहसील परिसर मे होने लगा। लेकिन कानून को ठेंगा दिखाते वाली कुछ ताकतों ने आंचल दुग्ध के निर्माणाधीन बूथ मे तोडफोड़ कर तहस नहस कर दिया।
आंचल दुग्ध संघ के पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह डूंगरयाल द्वारा घटना की लिखित तहरीर कोतवाली देहरादून मे दे दी गई है। शहर कोतवाल राकेश गुसांई ने सूर्यजागरण को बताया कि पुलिस द्वारा घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करके सबूतों के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।