एससीईआरटी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

Uttarakhand

देहरादून – राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), उत्तराखंड, ननूरखेड़ा देहरादून में दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ।

इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित एक सशक्त पहल है, जिसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के मौलिक विचारों को नवाचार आधारित शिक्षा से जोड़ना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी अपने नवोन्मेषी विचारों को अपने मार्गदर्शक शिक्षक के माध्यम से इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर अपलोड करते हैं।

राष्ट्रीय नव प्रवर्तन संस्थान (NIF) द्वारा इन विचारों की मौलिकता का मूल्यांकन कर चयनित विद्यार्थियों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जिससे वे अपने विचारों को मॉडल के रूप में विकसित कर प्रदर्शित करते हैं।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 जनपदों से चयनित 160 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों का निरीक्षण एवं अवलोकन विशिष्ट अधिकारियों द्वारा किया गया। डॉ. मुकुल कुमार सती शिक्षा निदेशक (माध्यमिक),डॉ. वंदना गबर्याल निदेशक (अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान),डॉ. अजय कुमार नौटियाल निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा),डॉ. पद्मेंद्र सकलानी अपर निदेशक, एससीईआरटी,डॉ. के.एन. बिजल्वाण सहायक निदेशक,डॉ. अवनीश उनियाल राज्य समन्वयक ने अवलोकित किया।

प्रतियोगिता में प्रस्तुत उल्लेखनीय मॉडलों में जिन विद्यार्थियों की रचनाएँ विशेष चर्चा का विषय रहीं। निलंशा बिष्ट (बागेश्वर) की स्मार्ट सूटकेस,शिवानी यादव (काशीपुर) साइकिल ग्रास कटर,सुब्रत (देहरादून) स्मार्ट हेलमेट,नंदनी यादव (हरिद्वार) मोडिफाइड व्हीलचेयर को सभी ने सराहा।मॉडलों का मूल्यांकन राष्ट्रीय नव प्रवर्तन संस्थान से पधारे डॉ. दीप्ति जगूड़ी एवं डॉ. पारस, डॉ. राकेश जुगराण (पूर्व प्राचार्य, डायट देहरादून), डॉ. विकास नौटियाल (वैज्ञानिक, यू-कास्ट), प्राचार्य सुनील जोशी और राजीव कला द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में प्रस्तुत समस्त मॉडलों में से 10% का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (NLEPC) हेतु किया जाएगा।इस अवसर पर राज्य समन्वयक डॉ. अवनीश उनियाल ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को 7 अगस्त 2025 को समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।इस आयोजन में मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, संजय मौर्य, पवन शर्मा, साथ ही सुधीर कांति (जिला समन्वयक), सरदार दलजीत सिंह, पल्लवी नैन (उपनिदेशक), अजीत सिंह भंडारी (उपनिदेशक), आरती ममगाईं, भावना नैथानी सहित सभी जनपदों के जिला समन्वयकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *