रुद्रपुर (उत्तराखंड)-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनसरोकारों से जुड़ी पहल ‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार’ को प्रभावी बनाने की दिशा में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड नितिन उपाध्याय ने जिला सूचना कार्यालय, रुद्रपुर में जनपद के पत्रकारों के साथ संवाद किया। सूचना कार्यालय पहुँचने पर श्री उपाध्याय का जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट ने पौधा देकर स्वागत किया।
संयुक्त निदेशक ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सही और व्यापक जानकारी आम जनता तक पहुँचाने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक जनयोजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र लाभार्थी ले सके।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा 17 दिसम्बर से 45 दिनों तक विशेष अभियान ‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार’ संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर आम जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान, योजनाओं में पंजीकरण तथा लाभ वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
संयुक्त निदेशक ने कहा कि इस जनहितकारी अभियान की सफलता के लिए मीडिया के सहयोग से इसकी व्यापक जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाना आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविरों में प्रतिभाग कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को प्रेस क्लब के संचालन हेतु एक स्पष्ट एवं सुव्यवस्थित नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही खटीमा में प्रेस क्लब की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार कर महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और मीडिया से जुड़े मुद्दों के समाधान हेतु विभाग स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अजय जोशी, सुरेन्द्र गिरधर, भरत शाह, दीप बेलवाल, सौरभ गंगवार, दुर्गेश तिवारी, बीरेंद्र बिष्ट, वेद यादव, मुमत्याज,हरिनारायण अग्रवाल, विकास कुमार, ललित शर्मा, रमेश चन्द्रा, राजेन्द्र सिंह कण्डारी, अनुप झा, विजय कुमार, प्रेम कुमार, सुमित शर्मा, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।

