सांस्कृतिक संस्था “वातायन” के तत्वावधान में उरई में “मतदाता जागरूकता अभियान” के तहत मतदान के लिए किया प्रेरित -चौ जयकरन सिंह, उपाध्यक्ष, वातायन

National Uttarakhand

उरई (उत्तर प्रदेश )-
बुन्देलखण्ड की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था ‘वातायन’ के तत्वावधान में आज उरई में मतदाता जागरूक प्रपत्र वितरित कर,पुष्प प्रदान कर, मधुर शरबत से सत्कार कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित का अभियान चलाया गया।

उक्त जानकारी देते हुए ‘वातायन’ संस्था के उपाध्यक्ष चौ जयकरन सिंह ने बताया कि ‘ सिह हैल्थकेयर सेंटर, स्टेशन रोड ,उरई ‘पर ‘मतदान जागरूकता अभियान’ का आयोजन परियोजना प्रभारी डा. के. एन. सिंह के संयोजन में किया गया। तीन घंटे तक चले इस अभियान में परियोजना स्थल से गुजरने वाले हजारों पुरुषों एवं महिलाओं से संपर्क किया गया और उन्हें मतदान जागरूकता प्रपत्र, पुष्प प्रदान कर एवं मधुर शरबत से सत्कार तक उन्हें मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।

  इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डा. आदित्य कुमार, उपाध्यक्ष डा. चौ. जयकरन सिंह, सचिव  महेश अरोड़ा, सत्य प्रकाश निरंजन ( खनुआ) , डा. वर्षा राहुल, डा. स्वयंप्रभा दुबे, डा. ए. के. मिश्र,  जय नारायण चन्सौलिया,  उमेश चंद्रा,  जावेद अंसारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और इस अभियान में सहभागी रहे। सिंह हैल्थकेयर सेंटर के स्टाफ का इस आयोजन में व्यापक सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *