“संगमन” ने कर्मठता और सादगी की प्रतिमूर्ति सुश्री झरना कमठान (आईएएस) का पहाडी टोपी, हिमाचली अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान

National Uttarakhand

देहरादून -“संगमन” सामाजिक संस्था ने उत्तराखन्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने संकल्प की दिशा मे आज विकास भवन देहरादून मे सीडीओ सुश्री झरना कमठान जी को संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंटकर संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया।

विभिन्न पदों पर अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्बहन करने पर “कर्मठता और सादगी की प्रतिमूर्ति” के रूप मे सुश्री झरना कमठान जी को “पहाडी टोपी और हिमाचली अंगवस्त्र” से सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य है कि निदेशक आईसीडीएस, निदेशक एडीबी, सचिव महिला आयोग, सचिव सूचना आयोग, एडीएम देहरादून,सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून सहित एसडीएम के रूप मे देहरादून, विकासनगर आदि पदों पर सुश्री कमठान ने अपनी कर्मठता व सादगी की छाप छोडी है। वर्तमान मे मुख्य विकास अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद के दायित्व का भी कुशलता पूर्वक निर्बहन कर रही है।

A-विक्षिप्त महिलाओं के लिए मैन्टल असाईलम की है महती आवश्यकता:-

सुश्री झरना कमठान जी ने संगमन के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि देहरादून मे कोई मैन्टल असाईलम नहीं है। किसी भी वजह से मानसिक संतुलन खोने वाली विक्षिप्त महिला को सामान्य नारी निकेतन मे ही भेजना पड़ता है। अतः विकसित उतराखन्ड के लिए मैन्टल असाईलम भी महती जरूरत है।

सुश्री कमठान ने देहरादून को बेहतर महानगरीय स्वरुप देने के लिए जाम वाले कुछ स्थानों पर फ्लाई ओवर के निर्माण एवं पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था को भी आवश्यक बताया।

B-नव वर्ष पर “संगमन” ने सीडीओ महोदया का फूलों से किया अभिनंदन:-

नव वर्ष 2024 के शुभागमन पर “संगमन” की ओर से सुश्री झरना कमठान जी का जोरदार अभिनन्दन किया गया। संगमन की संस्थापक सदस्य रचना गर्ग और डा गार्गी मिश्रा ने फूलो का गुलदस्ता देकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं

श्चात संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, बिजेंद्र यादव, रोहित गुप्ता, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, विवेक श्रीवास्तव ने गुलाब का पुष्प भेंटकर शुभकामनाएं दी।

C-संगमन की ओर से संस्थापक सदस्य रोहित गुप्ता ने सुश्री झरना कमठान को पहाडी टोपी व हिमाचली अंगवस्त्र किया भेंट:-

सीडीओ देहरादून की वर्तमान तैनाती से लेकर अपनी सभी पोस्टिगों पर सुश्री झरना कमठान जी ने सादगी व कर्मठता की जो मिसाल कायम की है,वह आज भी सभी के जेहन मे है।हर कोई झरना जी की मिलनसारिता, सज्जनता के संस्मरण सुनाता है।

संगमन” सामाजिक संस्था आज “सूश्री झरना कमठान जी” को कर्मठता और सादगी की प्रतिमूर्ति के रूप मे सम्मानित करने पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है।

संगमन के संस्थापक सदस्य रोहित गुप्ता पत्रकार ने “संगमन” की ओर से पहाडी टोपी और हिमाचली अंगवस्त्र भेंटकर सुश्री कमठान को भेंट किया।

D-सीडीओ सुश्री कमठान को भेंट किया “संगमन” का प्रतीक चिन्ह:-

देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान को संगमन के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, संस्थापक सदस्य बिजेंद्र यादव, संस्थापक सदस्य रोहित गुप्ता,संस्थापक सदस्य स्वप्निल सिन्हा ने “संगमन” का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

E-मुख्य विकास अधिकारी के प्रमुख निजी सचिव एम पी नौटियाल को पुष्प देकर नव वर्ष की दी शुभकामनाएं :-

मुख्य विकास अधिकारी के प्रमुख निजी सचिव के निजी सचिव के रूप मे देहरादून के विकास मे महती योगदान देने वाले एम पी नौटियाल जी को “संगमन” की ओर गुलाब का पुष्प भेंटकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। संगमन के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल ने संस्था की ओर से पुष्प भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *