सामाजिक संस्था “संगमन” ने सूचना विभाग के कार्यालयाध्यक्ष/अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी जी को संस्था के उद्देश्यों की दी जानकारी/”संगमन” का प्रतीक चिन्ह किया भेंट

National Uttarakhand

देहरादून -प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है। सामाजिक संस्था “संगमन” ने मुख्यमंत्री जी के इस संकल्प मे सहभागी बनाने का निर्णय किया है। इस संदर्भ मे “संगमन” ने कर्मठ व अनुभवी महानुभावों से जन सम्पर्क का अभियान चलाया हुआ है,”संगमन” राज्य हित मे उपयोगी सुझाव संकलित कर शीघ्र ही “बुकलेट” के रूप में मुख्यमंत्री महोदय को प्रदान करेगी।

इस क्रम मे आज “टीम संगमन” ने सूचना व लोक सम्पर्क विभाग के कार्यालयाध्यक्ष/अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी जी से भेंट कर “संगमन” का प्रतीक चिन्ह दिया।

A-अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी जी ने “संगमन” को राज्य हित के बहुमूल्य सुझाव दिए :-

श्री त्रिपाठी प्रतिनिधिमंडल से भेंट के दौरान “संगमन” के उद्देश्यों की सराहना करते हुए राज्य हित के कई व्बवहारिक व बहुमूल्य सुझाव दिए।

B-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकासोपरक व कल्याणकारी नीतियों को सफल मीडिया कैम्पन से पहुचाया है देश के कोने कोने तक :

महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व मे अपर निदेशक श्री त्रिपाठी द्वारा चलाए गए सफल मीडिया कैम्पन ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही विकासोपरक व कल्याणकारी नीतियों को देश के कोने कोने तक पहुंचाने मे सफलता प्राप्त की है।
C-लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी का दी नव वर्ष की शुभकामनाएं :-

नव वर्ष 2024 के शुभागमन के अवसर पर लघु समाचारपत्र एसोसिएशन की ओर से अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी जी को फूलों का बुके भेंट कर शुभकामनाएं दी गई।

D– सूचना विभाग के सभी साथियों को लघु समाचारपत्र एसोसिएशन की ओर से दी गई नव वर्ष की शुभकामनाएं :-

नव वर्ष के अवसर पर लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सूचना विभाग के साथियों को नव वर्ष 2024 को सभी के लिए शुभ होने की कामना की।

E-प्रतिनिधिमन्डल मे प्रमुख रूप से सुरेन्द्र अग्रवाल, बिजेंद्र यादव, रचना गर्ग, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, विवेक श्रीवास्तव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *