सहकारिता के माध्यम से गांव के विकास में असीम संभावनाएं -डा प्रवीण सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री, सहकार भारती

National Uttar Pradesh

**सहकार भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सहकारिता क्षेत्र का देश व्यापी संगठन है : डॉ प्रवीण जादौन
**सहकार भारती कानपुर विभाग की बैठक पनकी पड़ाव में हुई संपन्न

उरई/कानपुर – सहकार भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सहकारिता क्षेत्र का देश व्यापी संगठन है सहकारिता के माध्यम से गांव के विकास में असीम संभावनाएं है उपरोक्त विचार आज सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन ने पनकी पड़ाव कानपुर स्थित बाजपेई गेस्ट हाउस के सभागार में कानपुर विभाग की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं के चुनाव में सहकार भारती के पदाधिकारी सक्रिय सहभागिता करे। सहकार भारती कानपुर विभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के पदाधिकारियों ने अपने विचार एवम् सुझाव व्यक्त कर आने वाले दिनों में साघन सहकारी समितियों के चुनाव व कृषकों की आय को बढ़ाने पर नई सहकारी समितियों के गठन कर जोर दिया गया।

सहकार भारती से जुड़े नए पदाधिकारियों सुशील शुक्ला अमित कृष्ण तिवारी विजय तिवारी के दायित्व की घोषणा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन द्वारा बैठक में की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष रुकम पाल सिंह ने कहा कि सहकार भारती स्थापना समय से कानपुर क्षेत्र में कार्य कर रही है कानपुर नगर का मिठाई निर्मित प्रकल्प की सराहना समूचे प्रदेश में होती है उसे पुनः संचालित करना है

बैठक में प्रदेश मंत्री अरविंद कुमार दुबे ने साघन सहकारी समितियों में होने जा रहे चुनाव के संबंध में बताया कि अपने जनपद की सूची तैयार कर उपलब्ध कराए।

सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र अवस्थी ने कहा कि किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से किसानों की आय दुगनी हो सकती है प्रदेश संपर्क प्रमुख अशोक शुक्ला ने गंगा सहकार योजना के माध्यम से गंगा के किनारे बसे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार किए जाने पर चर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सहकार भारती का प्रत्येक जनपद में कार्यालय एवम् खाते का संचालन हो बैठक कार्यवाही की एक प्रति प्रदेश कार्यालय को समय से प्रेषित करें विभाग प्रमुख ,नीरज त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया बैठक में सह संयोजक सतीश कठेरिया प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेंद्र सिंह सहित कानपुर विभाग के अंतर्गत आने वाले जनपदों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *