**जनपद जालौन से प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे शामिल किए गए नामों की हो पुनः समीक्षा/कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के साथ किया गया है धोखा
**प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय से कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग
उरई(जालौन)कांग्रेस पार्टी के जनपद जालौन के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र व्यास ने चारों राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद कहा की ये जनता ने जिनको भी चुना है उनको हार्दिक बधाई और उम्मीद है की जीता हुआ पक्ष अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करे और विपक्ष उनको उनकी जिम्मेवारी से भागने न दे। हालांकि इस परिणाम से वह जरा भी अचम्भित नहीं हुए हैं। असली ताकत तो कार्यकर्ता ही हैं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी ही भारी पड़ती है। अब समय आ गया है की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बिना देर किए बड़े निर्णय लेने ही होंगे।
जिस प्रकार से जनपद जालौन से प्रदेश कमेटी में लोगों को शामिल किया गया उसकी एक बार पुनः समीक्षा होनी ही चाहिए, क्योंकि ये कायकर्ताओं एवं कांग्रेस के साथ धोखा है। सांसदी का चुनाव सर पर है और यही स्थिति रही तो कहीं मुकाबला एकतरफा ही न रह जाए। जायदा कुरेदने पर शैलेंद्र व्यास ने कहा की उस समय मुझको हमारे पद से निष्कासित करने वाले आदरणीय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय लल्लू जी ही थे, मुझे इस बात का कोई दुख नहीं की उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन सच्चाई यह है की अजय लल्लू जी भी पद से हटा दिए गए और जिसके कहने पर ऐसा किया गया था हमारे साथ वह भी पद से हटा दिया गया।
अगर सत्य बोलना बगावत है तो हां मैं भी बागी हूं। मैं किसी भी कीमत पर शांत नहीं बैठूंगा, अब भले ही पार्टी मुझे पार्टी से ही निष्कासित क्यों न कर दे। पार्टी मेरे हांथ, घर या ह्रदय से कांग्रेस का नाम और निशान नहीं हटा सकती।
शैलेन्द्र व्यास ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी से मांग करता हूं कि वह समय रहते जिला जालौन से शामिल हुए प्रदेश कार्यकारणी के लोगों के विषय में एक कमेटी बनाए और पूर्ण जानकारी करे की आख़िर गलती कहां हुई है ताकि कांग्रेस मजबूत हो अन्यथा यह कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा है, और जब–जब ऐसा होगा मैं निरंतर बिना किसी भय के विरोध करूंगा और सत्यता के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करूंगा।

