देहरादून -आज उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा महानगर देहरादून की एक बैठक मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया उक्त बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि आज राजधानी देहरादून में भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत हो चुकी हैं इन जड़ों को आगामी चुनाव में जनता अपने मतदान से काटेगी, उन्होंने कहा यह स्पष्ट हो चुका है वर्तमान भाजपा सरकार जनहित नहीं कार्यकर्ताहित को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है।
जिला महासचिव विपिन नेगी ने ईमानदार कर्मचारी, पत्रकार, और अधिकारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार यह न भूले की स्वाभिमान मोर्चा इन सभी के साथ खड़ा है और इसका जवाब सड़को पर उतर जल्द ही दिया जाएगा।
रायपुर से कई बार विधान सभा चुनाव लड़ चुके अनिल डोभाल ने कहा कि स्वाभिमान मोर्चा के दरवाजे हर राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए हर समय खुले हुए हैं डोभाल ने आपदा पीड़ितों का मुद्दा उठाये हुए कहा कि आपदा राशियों मे धांधली की शिकायत मिल रही जिसे बर्दास्त नहीं किया।
चित्रपाल सजवाण ने कहा कि मोर्चा की विचारधारा स्पष्ट है और प्रदेश की जनता इसें भलीभांति समझ रही है इस अवसर पर राजपुर वार्ड का अध्यक्ष का दायित्व भी प्रीतम को सौंपा गया। भ्रष्टाचार मुक्त, रोजगार, स्वरोजगार युक्त उत्तराखंड से ही सशक्त उत्तराखंड का निर्माण करना ही मोर्चा का मूल मंत्र है। इस अवसर पर प्रीतम, सूरज मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।

