देहरादून -प्रधानमंत्री जी की पिथौरागढ़ की जनसभा की हिन्दी मे न्यूज़ के विलम्ब से आने पर हिन्दी समाचारपत्रों के संचालको को हुई कठिनाई के संदर्भ मे क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनिल दत्त शर्मा ने एक पत्रकार को लिखकर भेजी गई अपनी प्रतिक्रिया मे लिखा है कि प्रधानमंत्री जी की जनसभा की न्यूज़ पीएमओ से तैयार की गई है।
न्यूज़ किसने तैयार की है,यह जांच का विषय हो सकता है लेकिन प्रैस इन्फारर्मेशन के ग्रुप मे अनिल दत्त शर्मा द्वारा उर्दू न्यूज़ 6-15 पर एवं हिन्दी न्यूज़ पूरे 45 मिनट बाद 7-00 बजे पोस्ट की गई है।
