देहरादून -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने उत्तराखन्ड दौरे के दौरान “आदि कैलाश एवं “पार्वती ताल” के दर्शन करेंगे, जिससे पयर्टन क्षेत्र को अत्यधिक फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर भव्य स्वागत करने की तैयारी मे जुटे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अपनी पोस्ट मे कहा गया है कि प्रधानमंत्री के “आदि कैलाश”, एवं “पार्वती ताल” के दर्शन से आदि कैलाश क्षेत्र के पयर्टन को एक पहचान व एक नई गति मिलेगी।

