*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे के दौरान सीमान्त ग्राम गुंजी का करेगे दौरा/ स्थानीय जनता, आईटीबीपी, सेना व बीआरओ के जवानों से करेंगे मुलाकात
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिथौरागढ़ की जनसभा मे उतराखन्ड को देंगे 4200 करोड की योजनाओं का तोहफा
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने की स्वयं संभाल रखी है कमान
देहरादून -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे के सम्बन्ध मे सम्पूर्ण व्यवस्थाओ को चाक चौबंद करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं कमान संभाले हुए हैं। प्रधानमंत्री अपने भ्रमण के दौरान एक ओर जहां पिथौरागढ़ मे जनसभा मे 4200 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे,वहीं गुंजी ग्राम मे स्थानीय जनता, आईटीबीपी, सेना एवं बीआरओ के जवानों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री पार्वती कुन्ड और जागेश्वर धाम मे पूजा अर्चना भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 12 अक्टूबर को बेहद व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। प्रधानमंत्री अल्मोडा जनपद के जागेश्वर धाम मे पूजा अर्चना करेगे। प्रधानमंत्री दूरस्थ ग्राम गुंजी का दौरा करेंगे। जहां पर वह स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही बीआरओ, आईटीबीपी, सेना के जवानों से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान पिथौरागढ़ मे एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे,जिस दौरान प्रधानमंत्री जी 4200 करोड की योजनाओं की सौगात देंगें।