पिथौरागढ़-एक यात्री वाहन के काली नदी में गिर जाने से छह लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारचूला-लिपुलेख मार्ग पर यात्रियों से भरा बोलेरो वाहन लखनपुर के पास काली नदी में गिरा। हादसे में 6 लोगों के मौत की संभावना जताई गई है। पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।
पिथौरागढ़ जनपद के लखनपुर के पास यात्रियों से भरी बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर काली नदी में समा गई,जिसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। बोलोरो में सवार सभी यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है । बताया जा रहा है अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

