देहरादून-अपने उत्तराखन्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को कृत संकल्पित सामाजिक संस्था “संगमन” ने आज पत्रकारिता क्षेत्र के दो दिग्गजों राकेश भाटी जी एवं डा वी डी शर्मा जी से भेंटकर “संगमन” के गठन के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी और “संगमन” का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए।
A-धाकड पत्रकार राकेश भाटी ने उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ बनाने के संगमन के संकल्प का किया समर्थन :-
विभिन्न टीवी न्यूज चैनलों व प्रिन्ट मीडिया के प्रकाशनों के माध्यम से धाकड पत्रकारिता के लिए विख्यात राकेश भाटी जी से “संगमन” की टीम ने उनके धर्मपुर माता मंदिर रोड पर स्थित “एम आई हास्पिटल” मे भेंट की। संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, सदस्य बिजेंद्र यादव, सदस्य स्वप्निल सिन्हा ने श्री भाटी को संगमन के उद्देश्यों से अवगत कराया।
श्री भाटी ने उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए “संगमन” द्वारा चलाई जा रही मुहिम का समर्थन किया एवं हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। “टीम संगमन” ने श्री भाटी को संगमन का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
B-देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजीकृत)के प्रदेश महामंत्री व वरिष्ठतम पत्रकार डा वी डी शर्मा ने “संगमन” की मुहिम को बताया उतराखन्ड हितकारी :-
देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) के प्रदेश महामंत्री, सांध्य दैनिक देवपथ के सम्पादक, उतराखन्ड के वरिष्ठतम पत्रकार डा वी डी शर्मा से आज “टीम संगमन” ने भेंटकर संस्था के गठन के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि देवो, ऋषियों की पावन भूमि उतराखन्ड श्रेष्ठ है। सकारात्मक प्रयासों से इस राज्य को आपसी सहभागिता से सर्वश्रेष्ठ बनाया जा सकता है। श्री शर्मा ने “संगमन” की मुहिम को उत्तराखंड के लिए अत्यंत हितकारी बताते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया। संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, सदस्य बिजेंद्र यादव, सदस्य स्वप्निल सिन्हा ने श्री शर्मा को “संगमन” का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।