उरई। जनपद जालौन से पशुपालन और कृषि की जानकारी हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण व परिभ्रमण के लिए जिले के विभिन्न विकास खंड के 50 कृषकों को “रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी” के लिए बस से उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि लखनऊ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर उरई से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा किसानों को यात्रा व प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुभकामनायें दी।

इस मौके पर आशा संस्थान के प्रमुख राजेंद्र सिंह अनुरागिनी संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक श्याम करण प्रजापति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि इस खास अभियान से किसानों को पशुपालन के साथ उन्नत कृषि की जानकारी मिलेगी. किसानों को नई-नई जानकारी मिलेगी जिसका वे इस्तेमाल पशुपालन में कर सकेंगे. खेती-बाड़ी के अलावा पशुपालन किसानों की आय बढ़ाने वाला बहुत बड़ा स्रोत है. किसान पशुपालन से अच्छी कमाई करते हैं, इसमें रोजगार की भी बड़ी संभावनाएं हैं.ज्ञात हो कि
जालौन जिले से सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के अंतर्गत किसानों का दल रवाना किया गया. इसे कृषि विभाग की तरफ से आशा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया है.
इस प्रशिक्षण व परिभ्रमण के दौरान कृषको को भारतीय चारागाह अनुसंधान संस्थान राजकीय पशुधन एवं चारा विकास केंद्र कृषि विज्ञान केंद्र भरारी झांसी का भ्रमण कराया जायेगा। जैविक खेती, उच्च मूल्य वाली फसलों, सजावटी फसलों, प्रसंस्करण व अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा
कृषि क्षेत्र में जनपद जालौन में काफी संभावनायें हैं, इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण व परिभ्रमण कार्यक्रम में जिले के किसानों को कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक की जानकारी के साथ-साथ जैविक खेती तथा अन्य वैज्ञानिक पद्धति
काफी लाभदायक होगा।