पहाड़ -मैदान, कुमाऊं -गढवाल जैसी बांटने वाली और शार्टकट राजनीति से रहें दूर : जनसमस्याओं के समाधान हेतु रहें प्रयत्नशील -शिवप्रसाद सेमवाल

National Uttarakhand

*राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने पार्टी समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों का किया सम्मान

देहरादून -राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने आज एक समारोह में पार्टी द्वारा समर्थित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि लोगों को बांटने की राजनीति के बदले समाधान की राजनीति की जाए ।
सेमवाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं को यथासंभव हल करके उनके जीवन में राहत पहुंचा कर भी राजनीति की जा सकती है। आज राजनीतिक पार्टियां सत्ता के शॉर्टकट के लिए जाति और धर्म के नाम पर अथवा बाहरी- भीतरी,पहाड़-मैदान, कुमाऊ- गढ़वाल  के नाम पर नफरत की राजनीति कर रही है।

पार्टी के संरक्षक सुरेश चंद्र जुयाल ने अपील की कि अपने आसपास जहां स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है , वहां पर आगे बढ़कर समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रयास किए जाएं।पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि पार्टी की विचारधारा सनातन पर आधारित है और इसमें किसी भी तरह के भेदभाव की कोई जगह नहीं है।कार्यक्रम को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के मनोज डोबरियाल, सरवन कुमार ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन नवीन पंत तथा योगेश ईष्टवाल ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रचार सचिव विनोद कोठियाल देहरादून महानगर अध्यक्ष शशि रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान, बलबीर सिंह नेगी , गुलाब सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह बिष्ट , सुभाष नौटियाल , बीपी नौटियाल, आदि लोग शामिल थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश में आई भीषण आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों के शोक में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *