उच्च न्यायालय के निर्देशो के अनुपालन मे सीडीओ झरना कमठान ने विकास भवन मे स्वयं झाडू लगाकर चलाया वृहद स्वच्छता अभियान

National Uttarakhand

देहरादून – उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने स्वयं झाडू लगाकर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

       प्राप्त जानकारी के अनुसार  उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में विकास भवन मे 12 जून 2023 से स्वच्छता जागरूकता सप्ताह एवं 18 जून 2023 दिन-रविवार को प्रातः 08ः00 बजे से बृहद स्तर पर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज  मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, की उपस्थिति में विकास भवन कार्यालय कक्षों एवं भवन परिसर में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई कार्य किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी एवं विकास भवन में तैनात सफाई कर्मचारियों श्री राजकुमार, श्रीमती सीमा श्री हर्ष एवं श्री अजय सिंह आदि को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य कार्यालयों सहित जनपद में वृहद्वस्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 

इस अवसर पर विक्रम सिंह परियोजना निदेशक, सुशील मोहन डोभाल, जिला विकास अधिकारी, देहरादून, एम०पी०शाही, जिला आलू एवं शाकभाजी अधिकारी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कोषागार के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इन्द्रा मार्केट में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करते हुए सफाई की गई। सफाई अभियान में जिला सूचना अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यालय कक्षों एवं कार्यालय परिसर के बाहर सफाई अभियान चलाते हुए स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर सहायक निदेशक बद्री चन्द्र नेगी, कनिष्ट सहायक इन्द्रेश, तकनीकि सहायक अंकिता एवं पंकज आदि ने उपस्थित रहकर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *