देहरादून – चारधाम यात्रा के निर्विघ्न, निरापद सम्पन्न होने की कामना के साथ शुभ मंगल चारधाम (उत्तराखंड सेवा समिति, देहरादून) द्वारा आगामी 15 अप्रैल को “संगीतकार सुन्दरकाण्ड” का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजक मन्डल के पदाधिकारी डा सतीश अग्रवाल जी ने सूर्यजागरण को बताया कि चारधाम यात्रा मे आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा सुखमय, शांति पूर्वक, निर्विघ्न संपन्न होने की कामना के साथ “संगीतमय सुंदरकांड” का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन देहरादून के सुप्रसिद्ध श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के सत्संग भवन मे 15 अप्रैल दिन शनिवार को होगा। आयोजन का प्रारंभ सुबह 10 बजे से होगा। दोपहर एक बजे भोजन प्रसाद के उपरांत समाप्त होगा। ज्ञातव्य है कि यह आयोजन श्री बद्री केदार मंदिर समिति के साथ शुभ मंगल चारधाम (उत्तराखंड सेवा समिति) द्वारा कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। जिसकी प्रस्तुति आचार्य मनोज ढौंढियाल द्वारा दी जाएगी।
डा सतीश अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन श्री 108 कृष्णागिरी जी महाराज, दिगम्बर श्री भरतगिरी जी महाराज, श्री श्याम सुन्दर गोयल,,आचार्य शिवप्रसाद मंमगाईं, आचार्य विपिन जोशी,श्री मनोहर लाल जुयाल की अगुवाई मे सम्पन्न होगा।