नया इतिहास रचने की ओर पुष्कर धामी सरकार/समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उतराखन्ड

National Uttar Pradesh Uttarakhand

*उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने

*पांच फरवरी से विधानसभा का विशेष सत्र किया गया आहूत/धामी सरकार पास कराएगी विधेयक

देहरादून-उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश मे समान नागरिक संहिता लागू करने जा रही है। उक्त घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली मे आयोजित प्रैस वार्ता मे की। ड्राफ्ट कमेटी से प्राप्त सिफारिशों को लागू करने के लिए आगामी पांच फरवरी से विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है।

  मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि वर्ष 2022 मे विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने संकल्प लिया था। उनकी सरकार बनते ही प्रदेश मे समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। उसी अनुसार मई 2022 मे सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश श्रीमती रंजना देसाई की अध्यक्षता मे पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी द्वारा आज उन्हें रिपोर्ट सौप दी गई है।

  मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी पांच फरवरी से विधानसभा का विशेष सत्र भी इसी उद्देश्य से आहूत कर लिया गया है। जिसमे सार्थक चर्चा के उपरांत इसे विधेयक के रूप मे पारित कर लागू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *