कोंच (जालौन)- नगर पालिका कोंच के अध्यक्ष व सभासदों के चुनाव मे पीसीसी द्वारा नियुक्त प्रभारी राजीव नारायण मिश्रा (पूर्व जिलाध्यक्ष, कांग्रेस) कांग्रेस को एतिहासिक विजय दिलाने के लिए प्राणपण से जुटे हुए हैं।
इसी श्रंखला मे प्रदेश के दिग्गज राजनेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का आज कोंच आगमन हुआ। श्री सिद्दीकी के कोंच आगमन पर नगरपालिका चुनाव के प्रभारी राजीव नारायण मिश्रा के नेतृत्व मे मार्कण्डेश्वर चौराहा पर जोरदार स्वागत किया।
कोंच नगर मे कांग्रेस द्वारा चलाए गए प्रचार अभियान के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राजीव नारायण मिश्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तौसीफ अहमद आदि ने डोर टु डोर वोट मांगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत रिछारिया, राघवेन्द्र तिवारी,रामू नेता सहित भारी संख्या मे कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता, समर्थक मौजूद रहे।

