मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंढियाल के मुख्य आतिथ्य में जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2025 देहरादून का हुआ भव्य आयोजन

National Uttarakhand

देहरादून-हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, देहरादून में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) देहरादून के तत्वावधान में तथा जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति के संयोजन में जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए STEM’ था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंढियाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरवीरेंद्र कुमार चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भुवनेश्वर प्रसाद जदली, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल, विशिष्ट अतिथि एवं डायट देहरादून के पूर्व प्राचार्य राकेश जुगरान, तथा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। रामप्यारी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंढियाल ने अपने संबोधन में बाल वैज्ञानिकों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और वैज्ञानिक सोच को जीवन का अनिवार्य अंग बताया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण समाज को प्रगतिशील बनाता है।

विशिष्ट अतिथि राकेश जुगरान ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बिना समाज का विकास संभव नहीं। जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर जदली ने कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रयोगात्मक कार्यों के माध्यम से नवाचार विकसित करना चाहिए।जिला समन्वयक सुधीर कांति ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा विगत तीन वर्षों के विज्ञान महोत्सवों का विवरण साझा किया। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विज्ञान के प्रयोगात्मक पक्ष की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जनपद देहरादून के छह ब्लॉकों से आए विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कक्षा 6 से 8 (जूनियर वर्ग) और कक्षा 9 से 12 (सीनियर वर्ग) में सतत कृषि, अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, जल संरक्षण एवं प्रबंधन, उभरती प्रौद्योगिकी, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयों पर कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किए। विविध विद्यालयों की टीमों ने हरित प्रौद्योगिकी, आधुनिक कृषि, डिजिटल इंडिया, महिलाएं और विज्ञान, सभी के लिए स्वच्छता आदि विषयों पर विज्ञान नाट्य प्रस्तुत किए।निर्णायक मंडल में रामेंद्र राणा, डॉ. महावीर सिंह मेहता, सुनील रतूड़ी, श्रीमती सुप्रिया बहुखंडी, प्रदीप बहुगुणा, प्रवीण जोशी, पंकज बिजल्वाण, सुनील जोशी, पुष्पेंद्र सिंह एवं विकास चंद्र शामिल रहे।

*पुरुस्कार विजेता

*जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं:सतत कृषि- नेहा (वर्णी जैन इंटर कॉलेज, त्यागी रोड)अपशिष्ट प्रबंधन व प्लास्टिक के विकल्प-अशद (महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज, तिलक रोड)हरित ऊर्जा -दिव्यांशु (राजकीय इंटर कॉलेज, नालापानी)उभरती प्रौद्योगिकी-अंश (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पशुलोक)गणितीय मॉडलिंग- रौनक (राजकीय इंटर कॉलेज, रायवाला)स्वास्थ्य व स्वच्छता -जानवी यादव (कैंट इंटर कॉलेज, गढ़ी)जल संरक्षण एवं प्रबंधन- राधिका (राजकीय इंटर कॉलेज, लखवाड़)

*सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं:सतत कृषि-गुनगुन (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश)अपशिष्ट प्रबंधन व प्लास्टिक के विकल्प-सोफिया जुल्फिकार (कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी)हरित ऊर्जा-अनीशा चौहान (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश)उभरती प्रौद्योगिकी-खुशी (राजकीय इंटर कॉलेज, किराड़)गणितीय मॉडलिंग-राशि (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हरिपुर कालसी)स्वास्थ्य व स्वच्छता- अंशिका चौहान (राजकीय इंटर कॉलेज, बेसोगिलानी)जल संरक्षण एवं प्रबंधन-समीरा जाएडा (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड) जबकि विज्ञान नाट्य श्रेणी में प्रथम स्थान सनातन धर्म इंटर कॉलेज, बन्नू देहरादून की टीम को प्राप्त हुआ।

मंच संचालन श्रीमती अंजना बिष्ट एवं श्रीमती स्मिता सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में जिला समन्वयक सरदार दलजीत सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, संजय मौर्य, पवन कुमार शर्मा, श्रीमती भावना नैथानी, नरेश कोटनाला, राजीव अग्रवाल, आशीष डबराल, महावीर प्रसाद सेमवाल, दिगंबर नेगी सहित अनेक शिक्षाधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *