देहरादून-जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन की एक आम सभा जैन धर्मशाला गांधी रोड पर आज संपन्न हुई जिसमें नई कार्य करणी का चुनाव हुआ। चुनाव अधिकारी श्री सुधीर जैन एवं महावीर प्रसाद गुप्ता ने चुनाव संपन्न करवाया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में प्रधान श्री विवेक अग्रवाल उप प्रधान श्री सुधीर अग्रवाल महामंत्री श्री अशोक ठाकुर कोषाध्यक्ष श्री अजय गर्ग उप मंत्री श्री आयुष जैन सर्व समिति से चुने गए।

इसके अलावा सम्मानित कार्यकारिणी सदस्य निम्न प्रकार से चुने गए संरक्षक श्री सुधीर कुमार जैन एवं पूर्व प्रधान श्री महावीर प्रसाद गुप्ता के साथ स्टोर्स इंचार्ज श्री राजकुमार गोयल सदस्य कार्यकारिणी श्री मोहनलाल विरमानी श्री ज्ञान प्रकाश श्री मनीष विरमानी श्री राजेंद्र वाधवा श्री मोहित मित्तल श्री अनिल गोयल श्री हरि ओम महावर श्री दीपक तायल श्री सौरव भटनागर श्री सुरेंद्र गोयल श्री प्रदीप नागलिया इसके अलावा दो सदस्य विशेष आमंत्रित में श्री धन प्रकाश गोयल और श्री राजकुमार अरोड़ा को लिया गया। आज के सभा में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से श्री पीसी जोशी एवं उनकी टीम उपस्थित जिन्होंने जिन्होंने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को फूड सेफ्टी के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन और कैंप में उन्होंने शामिल रहने की बात कही चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रधान श्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस साल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन अपने मेंबर्स के लिए मेडिकल फ्री चेकअप कैंप लगाएगी, पांच दिवसीय योगा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें मधुमेय और उच्च रक्तचाप से संबंधित योगासन सदस्यों एवं उनके परिवारों को सिखाए जाएंगे। 20 सितंबर को अयोध्या जी में राम लला जी के दर्शन कराने की भी व्यवस्था संस्था करेगी।