मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा हल्द्वानी में आयोजित किया गया गर्दन और पीठ दर्द के संदर्भ में जन जागरुकता शिविर

National Uttar Pradesh Uttarakhand

हल्द्वानी (उत्तराखंड)-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज एक जनजागरूकता सत्र का आयोजन किया, जिसमें बढ़ते गर्दन और पीठ दर्द के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस जागरूकता सत्र का उद्देश्य आम जनता को रीढ़ की हड्डी से जुड़ी आम बीमारियों के कारणों, रोकथाम और उपचार के बारे में शिक्षित करना था।

इस सत्र का नेतृत्व मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मनीष गर्ग ने किया।

सत्र के दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मनीष गर्ग ने कहा, “आजकल की जीवनशैली, गलत मुद्रा (बैड पोस्चर) और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण गर्दन और पीठ दर्द की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हल्द्वानी क्षेत्र से भी कई मरीज गंभीर स्थिति में हमारे पास पहुंचते हैं। इस समस्या से बचने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं, जैसे – सही तरीके से बैठना, लंबे समय तक काम करते समय नियमित अंतराल पर ब्रेक लेकर स्ट्रेचिंग करना, प्रतिदिन 30-40 मिनट टहलना या किसी भी प्रकार का योग करना। ये सभी उपाय गर्दन और पीठ दर्द की गंभीर समस्याओं से बचाव में सहायक हो सकते हैं।”

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और सभी के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल विभिन्न शहरों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *