देहरादून -हरिद्वार निवासी श्रीमती नैंसी व राम मेहर के घर रविवार दिन में एक बिटिया ने जन्म लिया(जन्म देहरादून के दून अस्पताल में हुआ) जन्म के बाद चिकित्सकों ने देखा कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही है जांच में पाया कि उसके हृदय में कुछ समस्या है। काफी मेहनत करने के बाद भी बच्ची को बचाया ना जा सका
उन दंपत्ति ने हिम्मत का परिचय देते हुए और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बच्ची के देहदान का निर्णय लिया।
सर्वप्रथम सम्पर्क दधीचि देहदान समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा किया गया , उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग के डॉ राजेश मौर्य जी से संपर्क किया और सुबह १० बजे बच्ची का देहदान हुआ। अनाम बच्ची का नामकरण
समिति के महासचिव श्री नीरज पाण्डे जी द्वारा विद्या की देवी के नाम पर सरस्वती रखा गया
आज गीता जयंती के दिन इस बिटिया के देहदान के साथ समिति द्वारा ये 15 वा देहदान हुआ, कल सुबह श्रीमति बीरबाला शर्मा जी का नेत्रदान हुआ था, ये 24वा नेत्रदान हुआ था।