नई दिल्ली/देहरादून -जीवन के प्रत्येक क्षण को समाजसेवा हेतु अर्पित करने वाले “रक्त सैनिक योगेश अग्रवाल” द्वारा मानवता की रक्षा के लिए किए गए कार्यों से सम्पूर्ण भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। इस आलेख में यह अतिश्योक्ति में नहीं लिखा गया है,वरन यह प्रमाणित तथ्यों पर आधारित है। श्री अग्रवाल ने दो चार बार नहीं, 131 बार रक्तदान किया है।

श्री अग्रवाल को रक्तदान के माध्यम से लोगों के जीवन की रक्षा का इतना जुनून है कि यदि तीन माह मे एक बार ही रक्तदान की बाध्यता नहीं होती तो माननीय योगेश जी हर माह रक्तदान करते। योगेश अग्रवाल जी के इसी समर्पण की भावना को गत दिनों नई दिल्ली में सम्मानित किया गया, जहां एक भव्य समारोह में “इंटरनेशनल वैश्य फैडरेशन” द्वारा लेह लद्दाख के उपराज्यपाल कवीन्द्र गुप्ता जी द्वारा “महारक्तवीर” सम्मान से नवाजा गया।इस सम्मान समारोह को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कैबिनेट मंत्री कैलाश मेघवाल,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति ने गरिमा प्रदान की।

A-जनसेवी योगेश अग्रवाल की सेवा आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श है -नरेश मित्तल, वरिष्ठ अधिवक्ता
उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष और उत्तराखंड के जाने-माने फौजदारी अधिवक्ता नरेश मित्तल ने जनसेवी योगेश न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गौरव हैं। उनकी सेवा, त्याग और मानवता के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श है। वे उन दीपशिखाओं में से एक हैं, जो दूसरों के जीवन को प्रकाशवान करने के लिए स्वयं को समर्पित कर देते हैं।

B-योगेश जी का जीवन व्यक्तिगत उपलब्धियों तक सीमित नहीं है : वह समाज के सच्चे नायक हैं -डा सतीश अग्रवाल, अध्यक्ष होप
योगेश अग्रवाल का जीवन केवल व्यक्तिगत योगेश जी का जीवन व्यक्तिगत उपलब्धियों तक सीमित नहीं है : वह समाज के सच्चे नायक हैं -डा सतीश अग्रवाल, अध्यक्ष होप उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने निरंतर रक्तदान करके न केवल असंख्य लोगों को जीवनदान दिया है। उनकी सक्रियता ने कई गंभीर रोगियों और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर नया जीवन प्रदान किया है।
योगेश अग्रवाल जी सदैव सामाजिक कार्यों में जुटे रहते हैं। युवाओं को भी प्रेरित करते हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों को, कारागार के विजिट में कैदियों में राष्ट्रसेवा की भावना जागृत करने में जुटे रहते हैं। इस कार्य में उनकी निष्ठा और समर्पण उन्हें समाज का सच्चा नायक बनाता है।

C- योगेश अग्रवाल को सम्मानित किया जाना उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है -रोशन लाल अग्रवाल
अनेकों संस्थाओं को नेतृत्व प्रदान करने वाले उत्तराखंड के समाजसेवी रोशन लाल अग्रवाल के अनुसार नई दिल्ली में योगेश अग्रवाल को सम्मानित किया जाना उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। देवभूमि उत्तराखंड में सर्वाधिक 131 बार रक्तदान कर आपने रक्त की कमी से जूझते रोगियों की जीवन रक्षार्थ एक अद्भुत योगदान दिया है। दिल्ली में आयोजित महारक्त वीरों के सम्मानार्थ समारोह में लेह लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता जी द्वारा अशोका होटल, दिल्ली में आपको सम्मानित करना हमारे लिए ही नहीं अपितु उत्तराखण्ड के लिए गर्व है। आपको बहुत -बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनायें l

