देहरादून -आज अशासकीय सहायता प्राप्त हाई स्कूल व इंटर कर्मचारियों की संस्था माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन उत्तराखंड की प्रांतीय बैठक आज गीता भवन इंटर कॉलेज , देहरादून में संपन्न हुई,जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ ही साथ जनपद देहरादून के पदाधिकारीयों के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।

अवकाश नगदीकरण की मांग जोर शोर से उठी
प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.पंवार एवं प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया कि आज की बैठक में विशेष रूप से संगठन द्वारा वर्षों से की जा रही अवकाश नगदीकरण/उपार्जित अवकाश का नगदीकरण की मांग को लेकर जोरदार चर्चा हुई। बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराते हुएबताया गया कि सरकार अपने राजकीय कर्मचारियों को तो यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है लेकिन अशासकीय सहायता प्राप्त हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं मिल रही है जिससे प्रदेश के हजारों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा है यह सुविधा उपलब्ध न होने के कारण एक-एक कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के समय कम से कम र 5 से 10 लाख रुपए तक का सीधा-सीधा नुकसान हो रहा है जिसके लिए सरकार की है दोहरी प्रणाली जिम्मेदार है अब कर्मचारी का धैर्य जवाब दे रहा है शीघ्र ही अगर लागू नहीं होती है तो निकट भविष्य में पूरे प्रदेश में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष बी डी सेमवाल एवं महामंत्री डी0पी0 गैरोला उपरोक्त मांग का समर्थन करते हुए कहा कि राजकीय कर्मचारियों की भारतीय अशासकीय कर्मचारियों को भी समय-समय पर ए0टी0आई0 नैनीताल के माध्यम अथवा अन्य माध्यम से प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने 10 वर्ष 16 वर्ष एवं 26 वर्ष की एसीपी की पुरानी व्यवस्था को भी तत्काल लागू करने की मांग की ।

प्रांतीय मंत्री चौधरी लोकेश एवं आशाराम डोभाल ने राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों में भी प्रशासनिक अधिकारी के पद देने की बात कही ।उन्होंने कहा कि जब भी बीएलओ ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी आती है तो कहा जाता है कि आप राजकीय कर्मचारी हैं आपको यह ड्यूटी करना आवश्यक है लेकिन जहां वितीय लाभ की बात आती है तो सरकार कहती है कि आप अशासकीय विद्यालयों से हैं आपको यह लाभ नहीं मिल सकता इस दोहरी प्रणाली को तत्काल समाप्त करने की बात कही।

मुख्यमंत्री जी के सम्मुख रखी जाएंगी सभी बातें
अंत में वक्ताओं में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी समस्याओं का एक मांग पत्र बनाकर माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट की जाए और इन समस्याओं के तत्काल निराकरण करवाया जाए।
जन जागरण का प्रयास
संगठन जुलाई माह में स्कूल खुलने के पश्चात पूरे प्रदेश में विद्यालयों में जा जाकर कर्मचारियों को जागरूक करने का प्रयास करेगा इसकी तैयारी अभी से प्रारंभ की जा रही है।
बैठक में आज प्रदेश अध्यक्ष बी एस पंवार प्रदेश महामंत्री संजय कुमार गर्ग जिला अध्यक्ष बी डी सेमवाल महामंत्री दिनेश गैरोला कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद भट्ट आशाराम डोभाल चौधरी लोकेश रुद्रप्रयाग जनपद से आए अमित कंडारी ,राजेंद्र सिंह राणा जसपाल, विक्रम सिंह, पवन सिंह बिष्ट हरिद्वार जनपद से आए विक्रम फोर्ट दीपक उप्रेती, ज्वालापुर से रविंदर सिंह, नीत विपिन, पुष्कर बहुगुणा आरती नौटियाल गिरिराज एकलव्य अग्रवाल, अनिल तिवारी पर्वत नारायण सुनीता भंडारी नंदकिशोर अग्रवाल प्रदीप उनियाल आदि उपस्थित रहे।