देहरादून -“क्या हिन्दू होना गुनाह है” “हिन्दू- हिन्दू भाई-भाई” जैसे गगनभेदी नारे 21 अगस्त बुधवार को देहरादून में गूंजेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल,संजय गर्ग,सचिन गुप्ता, नितिन जैन, संजय अग्रवाल, विनोद गोयल सहित देहरादून के कई गणमान्य नागरिकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया है कि सर्व समाज द्वारा 21 अगस्त बुधवार को प्रातः 10-30 बजे देहरादून के गांधी पार्क से कचहरी तक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों के विरोध में समस्त हिन्दू समुदाय के लोग सुबह 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने की अपील की गई है।

