देहरादून -उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार व खोजी नारद के सम्पादक अमित सहगल की माताजी श्रीमती सुधा सहगल के असामयिक निधन से पत्रकार जगत मे शोक व्याप्त हो गया है।
पत्रकार को मातृशोक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार अमित सहगल की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
*लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि :- लघु समाचारपत्र एसोसिएशन की एक शोकसभा मे राज्य के वरिष्ठ पत्रकार अमित सहगल की माताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । सुरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न शोकसभा मे बिजेंद्र यादव,एम आर कौशल,रोहित गुप्ता, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, विवेक श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे

