देहरादून -राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान , देहरादून में दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार रहे।

केन्द्रीय मंत्री की उपस्थिति से संस्थान में सभी अधिकारी, शिक्षक तथा दृष्टिबाधित प्रशिक्षुकों और छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। संस्थान के निदेशक महोदय इं. मनीष वर्मा ने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी का स्वागत करते हुए प्रांगण में उपस्थित सभी योग – प्रेमियों के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त किया एवं योग शब्द के मूल अर्थ तथा हमारे जीवन में उसके महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सभी को योग दिवस की बधाई दी तथा जीवन में योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि योग हमेशा से हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। साथ ही उन्होंने योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प भी दिलाया।

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आज पूरा विश्व हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयास से भारत को योग गुरु के रूप में स्वीकार कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने प्रांगण में उपस्थित दृष्टि दिव्यांग छात्रों के योग के प्रति उत्साह को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और शारीरिक अक्षमता होने के बावजूद दिव्यांगजनों के योग के प्रति इस जज्बे की प्रशंसा भी की।
आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। योग कार्यक्रम का संचालन अभिनय कुमार सक्सेना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारीगण, डॉ. सुरेंद्र कुमार ढलवाल, डॉ. विनोद केन, डॉ. जस्मेर सिंह, सुनील शिरपुरकर, डॉ. पंकज कुमार, वरुण कुमार यादव, श्रीमती नीतू साहनी, श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल, श्रीमती चारु यादव भी उपस्थित रहे।

