देहरादून -कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक में मिली जीत का जश्न आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य राजीव नारायण मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अस्पताल गेट पर मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया। कर्नाटक की जनता जनार्धन को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर राजीव नारायण मिश्रा एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र व्यास ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत का मुख्य कारण राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो नफ़रत छोड़ो यात्रा है, कांग्रेस ने हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रहकर मुहब्बत का पैगाम दिया।

सुरेंद्र बघेल, रवींद्र पांचाल एवं अकरम अंसारी ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता डी शिवकुमार ने अपार मेहनत करके एवं जनता के बीच जाकर अमजनमनस के मुद्दे मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे रखे इन मुद्दों पर जनता ने ध्यान देते हुए कांग्रेस भारी जनादेश दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कल्लू ठाकुर, अजाज अहमद, गौरी शंकर, मुन्ना खान, समीर अहमद, लोचन दाऊ हनीफ खान, अख्तर खान आदि उपस्थित रहे।