कलम सिंह बिष्ट ने पहाडी क्षेत्र के युवाओं को दिखाई नई राह/ 250 युवको व युवतियों को दे चुके हैं प्रशिक्षण

National Uttarakhand

मुन्दोली राइडर्स क्लब ने उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र के छोटे से गांव हरनी में प्रशिक्षण शुरु किया

उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र के छोटे से गांव हरनी में प्रशिक्षण शुरु किया मुन्दोली राइडर्स क्लब ने

     उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र के छोटे से गांव हरनी में प्रशिक्षण शुरु किया, मुन्दोली राइडर्स  क्लब ने, इसे पहले कुलिंग गांव और मुन्दोली गांव में प्रशिक्षण चला, जिसमें बच्चों को दौड़ना, साइकिल चलाना, योग, आत्मरक्षा, गायन, पर्वतारोहण,  नृत्य, संगीत और प्रतियोगी परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

पहाड़ी क्षेत्रों के नवयुवक और युवतियों को विभिन्न तरीकों से प्रशिक्षण देकर मुख्य धारा से जोडना और नई तकनीक ज्ञान का प्रशिक्षण देकर सही दिशा और दशा का मार्गदर्शन कर आत्मनिर्भर बनने का कार्य कर रहा है मुन्दोली राइडर्स क्लब. वह दिन दूर नहीं जब पहाड़ के बेटा व बेटियां अपना हुनर देश और दुनिया में दिखाएंगे.


मुन्दोली राइडर्स क्लब एक सोच का नाम है जिसकी शुरुआत कलम सिंह बिष्ट (एक्स-मेन, स्वर्ण पदक विजेता, पर्वतारोही, अल्ट्रा धावक, साइकिल-सवार) ने अपने खर्चे पर अभी तक 250 पहाड़ी क्षेत्रों के दूर-दराज़ गरीब वंचित नवयुवक युवतियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं, और आगे इनका लक्ष्य और भी ज्यादा है संस्थापक कलम सिंह बिष्ट का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र का एक भी बच्चा किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रह पाए, बच्चा जिस किसी भी क्षेत्र (फील्ड ) में जाना चाहता है उसके लिए पूरी व्यवस्था बनाई जा रही और इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है, क्लब के अपने कुछ नियम हैं, जो बच्चों को सिखाने और समझने में बड़ा आसान हो जाता है बच्चे पुरे उत्साह , साहस, जोश के साथ प्रतिभाग करते हैं और उसमें अव्वल भी आते हैं.

   वार्ता के दौरन संस्थापक कलम सिंह बिष्ट जी ने बताया कि आने वाले समय में मुन्दोली राइडर्स  क्लब के बच्चे देश में ही नहीं दुनिया में उत्तराखंड और भारत देश का झंडा ऊंचा करेंगे, इस संकल्प के साथ क्लब की शुरुआत की गई और इसका रंग देखने को भी मिल रहा है यहां की नवयुवक, युवतियां  प्रशिक्षण ले रहे हैं और आगे जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना लक्ष्य और दिशा सुनिश्चित कर  उसके लिए प्रयास कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *