ईश्वर विहार के होनहार युवा साहिल पाल ने मेहनत व लगन हासिल की शानदार उपलब्धि : एसबीआई में जूनियर एसोसिएट पद पर हुआ चयनित

National Uttar Pradesh Uttarakhand

**सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है, सतत् प्रयास से ही मिलती है सफलता -साहिल पाल

**सफलता की इस उपलब्धि पर माता अनीता, पिता प्रवीण,बहन दीपिका और शिल्पा हैं गौरवान्वित

देहरादून-ईश्वर विहार क्षेत्र के होनहार युवा साहिल पाल ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के बल पर शानदार उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में जूनियर एसोसिएट पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

साहिल ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और दादा को देते हुए कहा कि परिवार का मार्गदर्शन, अनुशासन और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा। उन्होंने कहा कि मेरी माता अनीता पाल व पिता प्रवीण पाल ने हमेशा मुझे शिक्षा के महत्व को समझाया और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मेरे स्वर्गवासी दादा श्री राम दुलारे पाल जी ने तो अपनी पेंशन धनराशि को सदैव मेरी पढ़ाई पर खर्च करते रहे। उनकी वजह से ही मै इस काबिल बन सका। मेरे स्वर्गवासी नाना श्री गुरदीन पाल भी अपने जीवन काल में मुझे सदैव प्रेरणा देते रहे।मेहनत और जीवन मूल्यों से मैंने अनुशासन और धैर्य का पाठ सीखा। उनकी सीख ही मुझे हर कठिनाई में मजबूत बनाती रही।

साहिल ने बताया कि तैयारी के दौरान कई चुनौतियाँ आईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कठिन परिश्रम, निरंतर अध्ययन और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। उनका मानना है कि यदि परिवार का साथ और आशीर्वाद मिल जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

साहिल ने हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए ईश्वर विहार,लाडपुर, सुंदरवाला क्षेत्र के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सकारात्मक सोच, धैर्य और सतत प्रयास से ही यह सफलता मिलती है।

परिवारजनों ने साहिल की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। माता-पिता ने कहा कि यह पल उनके लिए भावनात्मक और गर्व का क्षण है। साहिल की दो बड़ी बहनें भी भाई की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। सबसे बडी बहन श्रीमती दीपिका पाल जोकि सूर्यसंस्करण नामक हिंदी अखबार की स्वामी हैं, ने कहा कि साहिल की यह सफलता पूरे परिवार के लिए प्रेरणा है। साहिल की दूसरी बहन शिल्पा पाल जो कि उत्तराखंड के अतिप्रतिष्ठित शिक्षण केंद्र ‘हिम ज्योति स्कूल’ में म्यूजिक टीचर हैं, ने कहा कि मेरा भाई बचपन से ही होनहार रहा है। हमारा पूरा परिवार साहिल को मिली इस सफलता पर गर्व है।

स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों ने भी साहिल पाल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। क्षेत्र में इस उपलब्धि को युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *