Ind vs WI 1st T20 LIVE: वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा, पूरन को हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा

Sports

नई दिल्ली आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बना लिए थे। ओडियन स्मिथ और कीरोन पोलार्ड क्रीज पर।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी, खराब शुरुआत
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा गया। भुवनेश्वर कुमार ने ब्रेंडन किंग को 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। टीम को दूसरा झटका काइल मेयर्स के तौर पर लगा। वह 31 रन बनाकर यजुवेंद्रा चहल की गेंद पर पवेलियन लौटे। तीसरा झटका रस्टन चेज के तौर लगा। रवि बिश्नोई ने उन्हें 4 रन पर पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद टीम को चौथा झटका लगा। रवि बिश्नोई ने रोवमैन पावेल को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। अकील होसेन को पांच रन पर आउट करके विंडीज को दीपक चाहर ने पांचवां झटका दिया। निकोलस पूरन को 61 रन पर आउट करके विंडीज को हर्षल पटेल ने छठा झटका दिया।

युवा स्पिनर रवि विश्नोई को इस मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो कीरोन पोलार्ड तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में टीम में उनकी वापसी हुई है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में मेजबान टीम ने वनडे सीरीज में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया था और 3-0 से मेहमान टीम का क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, टी-20 की बात करें तो चुनौती अलग होगी।कैरेबियाई टीम में इस फार्मेट के एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं। टीम दौरे पर इंग्लैंड को हराकर आई है। कोरोना के कारण सीरीज के तीनों मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन)

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन काटरेल

भारत (प्लेइंग इलेवन)

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा सिंह चहल

चेतन शर्मा ने घंटी बजाकर किया मैच का शुभारंभ

पूर्व क्रिकेटर व बीसीसीआइ की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने ईडन गाडर्ेंस स्टेडियम में लगी घंटी बजाकर मैच का शुभारंभ किया। मालूम हो कि ला‌र्ड्स की तर्ज पर कुछ साल पहले ईडन में भी घंटी बजाकर मैच शुरू करने की परंपरा आरंभ हुई थी।

हेड टू हेड

टी-20 क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच अबतक 17 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। टीम इंडिया इसमें से 10 मैच जीतने में सफल रही है। वहीं कैरेबियाई टीम को 6 में जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *