आईएटीआर देहरादून में आयोजित हुआ “कृषि उद्यमी सम्मान समारोह” , आशीष डबराल,महाबल सिंह नेगी को किया गया सम्मानित

National Uttarakhand

देहरादून -कृषि प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आईएटीआर) देहरादून में कृषि उद्यमी सम्मान समारोह 2024 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पद्मश्री प्रेम चंद शर्मा ने आशीष डबराल और महाबल सिंह नेगी को “कृषि उद्यमी सम्मान 2024” से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कृषि उद्यमिता में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन जमीन पर मेहनत के बिना सफलता नहीं मिल सकती। साथ ही, हमें जैविक खेती को बढ़ावा देने की कोशिश करनी चाहिए।

कार्यक्रम में डॉ. जेएमएस तोमर, डॉ. पीडी जुयाल, डॉ. एचएल उपाध्याय और आईएटीआर सीईओ अमित उपाध्याय उपस्थित रहे। इसमें 500 से अधिक कृषि विज्ञान के छात्रों और किसानों ने प्रतिभाग किया । यह आयोजन कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने और कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए किया गया था

कार्यक्रम के दौरान IATR सदस्य सुधीर थपालियाल, अनूप रावत, नवीन नौटियाल, लतिका राणा, वैशाली थाप, निलेश कुमार, रियासना, तथा विभिन्न कृषि विश्व विद्यालयों, के शिक्षक सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *