देहरादून -“हैल्पिंग हैन्ड्स हास्पिटल” को केवल दूनवासियों के लिए नहीं समस्त उत्तराखन्डियों व पश्चिमी यूपी के लिए नवजीवन देने वाली आशा की किरण के रूप देखा जाता है। समूचे क्षेत्रवासियों के लिए यह बहुप्रतीक्षित सुखद पल पुनः समीप आ रहा है। देहरादून के आईटी पार्क क्षेत्र मे स्थित “हैल्पिंग हैन्ड्स हास्पिटल” द्वारा आगामी 11 दिसंबर को “निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर” का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर की मेजबानी उतराखन्ड के गौरव,पदम श्री डा योगी ऐरोन द्वारा की जा रही है। शिविर के आयोजकों द्वारा प्रदत्त जानकारी मे बताया गया है कि यूएसए की “री-चार्ज इन्टरनेशनल” के सौजन्य से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में जलने आदि वजहों से विकृत हुए चेहरे या शरीर के अन्य अंगों को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से पुनर्रचित किया जाता है।
निजी अस्पतालों मे प्लास्टिक सर्जरी करवाना अत्यधिक मंहगा होता है,जिसका खर्च उठाना आम नागरिकों के सामर्थ्य मे नही होता है। जबकि “हैल्पिंग हैन्ड्स हास्पिटल” मे यह चिकित्सा निशुल्क प्राप्त होगी। क्षेत्रवासियों के लिए एक सुखद तथ्य यह भी है कि मुम्बई के केईएम अस्पताल की प्लास्टिक सर्जरी विभाग की प्रमुख डा विनीता पुरी की अगुवाई मे यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मोबाइल नंबर 9412987811/9690000011 / 01352607707 पर सम्पर्क कर शिविर के सम्बन्ध मे अग्रिम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।