लखनऊ/बांदा- बुन्देलखण्ड मे हरियाली बढ़ाने हेतु बांदा वन प्रभाग की SOP में “पलास”(छिउल) को शामिल करने की मांग जिलाधिकारी बांदा से एक पत्र के माध्यम से की गई है।
उक्त आशय का एक पत्र वरदान वैलफेयर सोसाइटी के संयोजक व बुन्देली परिवार के सदस्य आर ए गुप्ता के द्वारा लिखा गया है।

जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बुन्देलखण्ड के बांदा-चित्रकूट के सभी जनपदों मे "पलास (छिउल) का प्रमुख स्थान है। इस पेड के सभी भाग उपयोगी है।
श्री गुप्ता के अनुसार इसकी जडों से रस्सी,पत्तों से दोना पत्तल, टेसू के फूलो से रंग व शर्बत बनता है। अत यदि इस "पलास" (छिउल Sacred tree) को बांदा वन प्रभाग की SOP मे शामिल होना बेहद आवश्यक है ताकि बुन्देलखन्ड मे अधिक से अधिक हरियाली हो। श्री गुप्ता ने सभी बुन्देलीजनो से इस अभियान मे सहयोग करने की अपील की है।