हल्द्वानी में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा : स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

National Uttarakhand

देहरादून -आज उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने हल्द्वानी में पत्रकार पर हुए हमला का सांकेतिक विरोध राजपुर रोड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दर्ज कराया ।

रामकुमार शंखधर ने कहा कि राज्य में आए दिन बढ़ रही घटनाएं चिंताजनक हैं कोई भी तबका सुरक्षित नहीं रह गया है धामी सरकार जूठे प्रचारों में सारी मर्यादाएं लांघ चुकी है, शंखधर ने पत्रकारों पर हुए हमले पर जोर देकर कहा कि जब शासन और प्रशासन से अपनी समस्याओं को लेकर पीड़ित व्यक्ति निराश हो जाता है उस वक्त पत्रकार बंधु ही काम आते हैं और हमे याद भी रखना चाहिए दुनिया भर का अंधेरा मिलकर भी समाज के मसीहा पत्रकारों की कलम से पैदा होने वाले छोटे से प्रकाश की नहीं मिटा सकता यही वह वर्ग है जो युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग आदि की लड़ाई निर्भीक होकर लड़ता है।

शंखधर ने नेता सदन एवं विरोधी दल दोनों से आगामी विधान सभा के सत्र में एक कठोर कानून पत्रकारों साथियों के हित में बनाने की मांग की उन्होंने यह भी कहा अगर सदन इस गंभीर मसले पर टालमटोल करेगा तो सड़को पर इसका जवाब बखूबी दिया जाएगा उन्होंने कहा इस अवसर पर जल्द ही महानगर देहरादून से एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल महोदय को मांग पत्र सौंपने जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *